घटना के मास्टरमाइंड नदीम अख्तर समेत सात अन्य उपद्रवियों को दबोचा, जबकि 10 लोगों को हिरासत में पूछताछ जारी

काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खा में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस और पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि घटना के मास्टरमाइंड नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सात अन्य उपद्रवियों को भी दबोचा गया है, जबकि 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।गौरतलब है कि 21 सितंबर की रात करीब 400 लोगों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला था, जिससे यातायात और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई। पुलिस के रोकने पर भीड़ ने हमला कर दिया और एक सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।अधिकारियों के अनुसार नदीम अख्तर से पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कौन लोग इस साजिश में शामिल थे। वहीं, प्रशासन, नगर निगम और बिजली विभाग की टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। एसएसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment