चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस इकाई ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।स्थापना दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, गरबा नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और लक्ष्य गीत जैसे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी शिविरों की जानकारी दी और ई-रक्तकोष में पंजीकरण कराने की अपील भी की।इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा एवं कु. सृष्टि सिंह मौजूद रहीं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment