काशीपुर नगर निगम में 25 सितम्बर को लगेगा लोक कल्याण मेला

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा 25 सितम्बर 2025, दिन गुरुवार को कल लोक कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन नगर निगम परिसर में सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों की भागीदारी अनुमानित है। मेले का उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे PMAY-U 2.0 (अंगीकार अभियान 2025), प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुफ्त बिजली योजना आदि से जोड़ना है। इस दौरान ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान करने के साथ ही बैंकों और हेल्पडेस्क के माध्यम से त्वरित समाधान भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह मुख्य कार्यक्रम सभागार के अंदर संपन्न होगा। मेले में “Vocal for Local” के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा हस्तनिर्मित और हैंडक्राफ्टेड उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा नागरिकों की सुविधा हेतु मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें बेसिक हेल्थ चेकअप और परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस लोक कल्याण मेले को लेकर नगर निगम ने व्यापक तैयारी की है और उम्मीद जताई है कि बड़ी संख्या में नागरिक इस आयोजन का लाभ उठाएंगे। महापौर दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का लाभ उठाएं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment