काशीपुर में औषधि नियंत्रण विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त, दो सील

रुद्रपुर। एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर औषधि नियंत्रण विभाग ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ काशीपुर के अलीखां और थाना साबिक क्षेत्र में 14 मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई ने शहर में हड़कंप मचा दिया।जांच के दौरान पता चला कि कई मेडिकल स्टोर होलसेल लाइसेंस की आड़ में रिटेल कारोबार कर रहे थे, जो कि औषधि नियमों के विरुद्ध है। मौके पर औषधियों के बिल भी सत्यापित नहीं हो सके। इस गंभीर अनियमितता पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सात मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिए और एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की।इतना ही नहीं, चार मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया। वहीं, मैसर्स न्यू राकेश मेडिकल स्टोर का संचालक टीम को देखकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद स्टोर को सील कर दिया गया। मेसर्स भगत मेडिकल स्टोर में प्रभावी औषधियों के बिल मौके पर सत्यापित नहीं पाए गए, जिसके चलते इसे भी प्रशासन की मौजूदगी में सील किया गया।टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, शुभम कोटनाला, निधि शर्मा, अर्चना उप्पल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से अवैध और नियम विरुद्ध मेडिकल कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment