देहरादून। प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में अब एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।इस फैसले के बाद बेसिक शिक्षकों के 2100 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सितंबर 2017 से अक्टूबर 2019 के बीच एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन का अवसर मिलेगा।गौरतलब है कि वर्ष 2023 में बेसिक शिक्षकों के 2906 पदों पर निकाली गई भर्ती में केवल दो वर्षीय डीएलएड को ही अनिवार्य पात्रता माना गया था और एनआईओएस से डीएलएड करने वाले छात्र आवेदन प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए थे। इस फैसले को अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि डीएलएड योग्यता के लिए एनआईओएस से प्राप्त डिग्री भी मान्य होगी। कोर्ट के इस निर्देश के बाद सरकार ने भर्ती नियमावली में संशोधन कर एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी मौका देने का निर्णय लिया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263