देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में नकल माफिया के सफाये के लिए अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की है। राज्य में पारदर्शी भर्ती व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त नकलरोधी कानून बनाया गया, जिसके बाद अब तक 100 से अधिक नकल गिरोह के माफिया जेल की सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून के लागू होने से पहले साधारण अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता था, लेकिन अब परिणाम साफ दिखाई दे रहे हैं — एक-एक अभ्यर्थी पांच-पांच परीक्षाओं में सफल हो रहा है।उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व राज्य में नियमित प्रतियोगी परीक्षाओं को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग किसी एक परीक्षा में नकल जैसे प्रकरण को पेपर लीक बताकर राज्यभर में प्रचारित कर रहे हैं। सरकार ने साफ चेतावनी दी है कि नकल माफिया और पेपर लीक की अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने आयोग द्वारा बीते रविवार को कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि यह मामला पेपर लीक का नहीं बल्कि नकल का है। सरकार इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के हितों की रक्षा और राज्य की भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष बनाने के लिए कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
–
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
