काशीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में दीनदयाल सेवाप्रतिष्ठान पदाधिकारियों समेत अतिथियों ने पहुंचकर उनकी जयंती पर पंडित दीनदयालउपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर परदीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान समिति के पूर्व अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने एकात्ममानववाद के प्रणेता पं दीनदयाल जी के भारत की सनातन तथा एकात्म मानववाद की विचारधारा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोरलोगों के उत्थान के लिए हम सबको सदैव तत्पर रहना चाहिए। वहीं के.डी. एफ अध्यक्षराजीव घई ने श्री उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिकऔर आर्थिक बेहतरी के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक समरसता का भाव जागृतकरते हुए मानवता के समग्र विकास पर पहल करनी चाहिए। सेवा प्रतिष्ठान समितिअध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीनदयाल जी के आदर्शों और समाज में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को हम सबको आत्मसात करना चाहिए। साथ ही समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, महामंत्री अशोक धीमान, केएस कपूर, राजेन्द्र अग्रवाल सर्राफ, सुरेश गोयल, चक्रेश जैन, जीके अग्रवाल, एमपी गुप्ता, प्रवीण जैन, राकेश गुप्ता, डा. योगराज सिंह, डा. आरसी शर्मा, सर्वेश यादव, के गुप्ता समेत अतिथि मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
