30 सितंबर को निकाली जायेगी भारत की प्रसिद्ध मां मनसा देवी की शोभायात्रा

काशीपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर पांच दशक से निकाली जा रही उत्तर भारत की प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मां मनसा देवी जी की शोभायात्रा इस वर्ष 53वें वार्षिकोत्सव के रूप में आगामी 30 सितंबर को शारदीय नवरात्र की अष्टमी के दिन नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से दोपहर एक बजे से अत्यंत धूमधाम से निकाली जाएगी। इससे पूर्व प्रतिवर्ष की भांति मंदिर में हवन पूजन इत्यादि विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। अपराह्न ज्योति प्रज्ज्वलन के उपरांत शोभायात्र आरंभ होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न शहरों के कलाकारों द्वारा स्वचलित व हस्तनिर्मित झांकियां, नृत्य झांकियां व अखाड़ा आदि श्रृद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय व बाहर से आ रहे बैंड-बाजे भी शोभायात्र को खास बनाएंगे। आयोजन समिति ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उधर, शोभायात्रा के दृष्टिगत आयोजन समिति द्वारा मां मनसा देवी मंदिर के साथ ही मुंशीराम चौराहा से गंगे बाबा मंदिर चौक तक आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं, जो श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। आयोजन समिति ने आगामी मंगलवार, 30 सितंबर को निकलने वाली शोभायात्रा में भारी संख्या में सहभागिता निभाने का आह्वाहन श्रृद्धालु जन से किया है।राधोहरि पीजी कॉलेज में छा= संघ चुनाव को लेकर हुआ मतदान काशीपुर। राधेहरि पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज सुबह दस से मतदान जारी है। छात्र-छात्रएं भारी उत्साह के साथ समय से पहले ही कॉलेज गेट पर पहुंच गए हैं। परिचय पत्र जांचने और चेकिंग के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रहा है। मतदान शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान सीओ दीपक सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ- कृष्ण कुमार ने कहा कि मतदान शांति पूर्वक शुरू हो गया है। बताया कि कॉलेज में 6568 मतदाता है। 13 बूथों पर मतदान चल रहा है। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। 3 बजे से मतगणना शुरू होगी। देर रात तक विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment