ज्ञानार्थी कॉलेज में गरबा एवं डांडिया नाइट का आयोजन, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने की कार्यक्रम में शिरकत

काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज में सायंकाल भव्य गरबा एवं डांडिया नाइट का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। यह कार्यक्रम शाम 5ः00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसका प्रमुख आकर्षण रहीं विश्व सुंदरी एवं मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर। उनकी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रीति के अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक चीमा एवं महापौर दीपक बाली ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप सहगल, विमल गुड़िया, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंदोक, पूजा सिंह, प्रो- बसंत बल्लभ भट्ट, केएस दसीला, एनसी सिंह, रानी कामाक्षी सिंह, प्रदीप सपरा, रिश्ता अग्रवाल सक्सेना, मधुमिता बनर्जी, रेखा सिंह, योगराज सिंह, मनीष शर्मा, अर्पिता शर्मा तथा सृष्टि बंसल आहूजा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज के अध्यक्ष श्री संतोष मेहरोत्रा एवं श्रीमती शिवानी मेहरोत्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।कार्यक्रम में लगभग पाँच हजार दर्शकों की उपस्थिति ने इसकी भव्यता को और बढ़ा दिया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विभिन्न समूहों द्वारा आकर्षक ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए, वहीं सिंगिंग प्रस्तुतियों ने भी माहौल को जीवंत और मनोरंजक बना दिया। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक देर तक तालियाँ बजाते और उत्साहपूर्वक झूमते रहे। मानुषी छिल्लर के मंच पर आगमन के साथ ही दर्शकों ने तालियों और उल्लास से उनका स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा कॉलेज प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। गरबा और डांडिया की मधुर धुनों पर उपस्थित सभी लोगों ने देर रात तक उत्साहपूर्वक नृत्य किया। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे युवा, महिलाएँ और बच्चे गरबा की ताल पर थिरकते हुए संस्कृति और उल्लास का सुंदर संगम प्रस्तुत कर रहे थे। वहीं, आयोजन स्थल पर लगाए गए फूड स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे, जहाँ दर्शकों ने विविध व्यंजनों का आनंद उठाया। ज्ञानार्थी कॉलेज द्वारा आयोजित यह गरबा एवं डांडिया नाइट न केवल मनोरंजन का अवसर बनी, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और सामूहिकता का अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत किया। उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने इसे अविस्मरणीय आयोजन बताया और कॉलेज प्रबंधन की सराहना की

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment