काशीपुर। श्री रामलीला स्थित सभागार में कुमायूं वैश्य महासभा की एक बैठक उद्यमी योगेश जिंदल की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें निकलने वाली महाराज अग्रसेन की शोभा यात्रा की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्यमी योगेश जिंदल ने बताया कि कुमायूं महासभा के सौजन्य से कल दोपहर 4 बजे से मोहल्ला किले से शोभा यात्रा शुरू होगी तथा रामलीला पहुंचकर समाप्त होगी जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में आठ झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र ऑपरेशन सिंदूर की झांगी व काली मां अखाड़ा होगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत में अभी तक 364 वैश्य समाज के गौत्र सम्मिलित किये गये हैं। उसमें से 15-20 गौत्र हमारे काशीपुर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब यह प्रयास है कि एक मजबूत से सशक्त भारत को बनाने के लिए हमारे सनातन के चार वर्ण हैं उन सभी चारों वर्णों से निवेदन करते हैं कि वह अपने-अपने वर्णों में वैश्य समाज के गोत्रों को जोड़े। उन्होंने कहा कि अखड भारत की धारणा पैदा कर रहे हैं उसके लिए जरूरी है कि हम सब एक साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कल निकलने वाली शोभा यात्रा में सभी वैश्य समाज के लोग पहुंचे तथा अपनी एकता दिखायें। वहीं शोभा यात्रा के संयोजक प्रियांशु बंसल ने कहा कि निकलने वाली शोभा यात्रा की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। बताया कि शोभा यात्रा का 35 जगह पर पुष्प वर्षा व आरती करन के साथ स्वागत किया जायेगा तथा मिष्ठान वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में आगे झांकिया तथा पीछे महाराज अग्रसैन का रथ चलेगा जिस पर राजस्थान के पंकज अग्रवाल अग्रसैन महाज के रूप में विराजमान होंगे। उन्होंने सभी वैश्य समाज के लोगों से सपरिवार शोभा यात्रा में सम्मिलित होने का आहवान किया है। बैठक में उद्यमी योगेश जिंदल, प्रियांशु बंसल, महेंद्र प्रताप गुप्ता, शेष कुमार सितारा, महेंद्र लोहिया आदि मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
