नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को नैनीताल जिले के वीरभट्टी क्षेत्र स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय पहुंचे। यहाँ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री धामी तय समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा स्वच्छता और संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी आस्था और जीवनदायिनी शक्ति का प्रतीक है। इसलिए इसके संरक्षण के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी निभानी चाहिए। सीएम धामी ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया और विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनकी पढ़ाई और करियर से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के संस्थान समाज में नैतिक शिक्षा और संस्कारों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना। छात्रों ने कहा कि सामूहिक रूप से ‘मन की बात’ सुनना उनके लिए एक नया अनुभव रहा, जिससे उन्हें देश की नीतियों और प्रधानमंत्री के विचारों को समझने में मदद मिली।
प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीएम धामी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले छात्र ही आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षकगण, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
