दिल्ली में आयोजित भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन में डॉक्टर यूनुस चौधरी ने टीम के साथ किया प्रतिभाग

काशीपुर। दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) की तरफ से आयोजित अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी। काशीपुर से वरिष्ठ भाजपाई एवं मुस्लिम समाज के नेता डॉ- यूनुस चौधरी पूरे दलबल के साथ महासम्मेलन में पहुंचे। महासम्मेलन की भूरिभूरि प्रशंसा करते हुए डॉ- यूनुस चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि महासम्मेलन में देश के हर मुद्दे पर चर्चा हुई। बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम नेतृत्व की नई रणनीति बनाना, राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा करना, सामाजिक सुधार को बढ़ावा देना और एक ठोस रूपरेखा तैयार करना रहा, जिससे समुदाय की आकांक्षाओं को भारत की विकास यात्रा से जोड़ा जा सके। बताया कि यह महासम्मेलन संवाद और सहमति निर्माण के नए युग की शुरुआत करेगा, जिससे मुस्लिम समाज के सामने आने वाली चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान निकलेंगे और भारत को एकजुट और समावेशी राष्ट्र के रूप में मजबूत करने में मदद मिलेगी। महासम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ- इंद्रेश कुमार, मौलाना उमेर इल्यासी राष्ट्रीय चीफ, इमाम जमाल सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, जगदंबिका पाल, फारूक भाई, इंदौर से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तुषारकांत, राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद और राष्ट्रीय मंच के वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। वहीं, काशीपुर से डॉ- यूनुस चौधरी के साथ मोहम्मद आसिफ चौधरी, मोहम्मद आरिफ चौधरी, वसीम, बबलू चौधरी, शाकिर अंसारी, सदाकत अली, शादाब, आरिफ अंसारी, असलम अली आदि दर्जनों लोग महासम्मेलन में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment