नवरात्रि महोत्सव में भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति काशीपुर के कलाकारों ने कार्यक्रम में लोगों को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर किया

काशीपुर। द्रोणासागर तीर्थ स्थल पर केडीएफ के तत्वावधान में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति काशीपुर के कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज और स्वरों से एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति से सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओं को बालीवुड का अहसास कराया। बीती देर रात तक नवचेतना सांस्कृतिक समिति के खास कार्यक्रम उल्लास एक सुरमई शाम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, कार्यक्रम अध्यक्ष कुमायूं गढ़वाल चेम्बर्स आफ कामर्स अध्यक्ष उद्यमी पवन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगीत की इस बेला में सर्वप्रथम गौरी ने मां शारदे की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सौरभ शर्मा, मौ- नफीस, तथा जितेंद्र सरस्वती ने- नवरुप नवरंग नव चेतना, गीत से आगाज किया।तत्पश्चात इंडियन आइडल, वुआईस इंडिया समेत रविन्द्र जैन, सोनू निगम, हेमेश रेशमिया शान के साथ गीत गा चुके इस नवचेतना मंच के अनेक गायकों ने अपने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर इस शाम को यादगार बनाया।

जिसमें वरिष्ठ गायक अतुल अग्रवाल ने – मेरी तमन्नाओं की तस्वीर तुम सबांर दो तथा चांद सी महबूबा मेरी हो ऐसा मैंने सोचा था , गीत की धमाकेदार प्रस्तुति से वाह वाह लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।वहीं बालीवुड की कई हस्तियों के साथ गीत गा चुके अपूर्व पंत ने – लागा चुनरी पे दाग,छुटाउं कैसे, तथा गीतिका पंत अरोरा के साथ डड्ढट गीत -हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम रे, की शानदार प्रस्तुति दी। अमित शर्मा ने – पुकारता चला हूं मैं गली गली बहार की। तथा शादाब ने केसरिया तेरा इश्क है पिया, तथा इंडियन आइडल और रविंद्र जैन के साथ गा चुकी गीतिका पंत ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत की धमाकेदार प्रस्तुति से श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध किया। वुआईस किड्स इंडिया में धूम मचा चुके सिद्धांत अग्रवाल ने- मेरे साईंया रे झूठी माया का झूठा है जिया रे गाना सुनाते हुए सभी का मन मोहा। डा- आरती अग्रवाल ने- तूने ओ रंगीले ऐसा जादू किया। कुमकुम नागर ने- तेरा मन दर्पण कहलाए। गायक रवि भटनागर ने रिमझिम गिरे सावन सुलझ सुलज जाए मन। वहीं गौरी तथा देव बाली ने डूयूट गीत के साथ श्रोताओं में उत्साह भरा। कार्यक्रम के दौरान केडीएफ संस्था अध्यक्ष राजीव घई समेत पदाधिकारियों द्वारा सभी गायकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समेत अतिथियों ने नवचेतना सांस्कृतिक मंच के गायकों की एक से एक शानदार प्रस्तुति के लिए समिति पदाधिकारियों और केडीएफ संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभ कामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव विकल्प गुड़िया ने किया। इस अवसर पर नवचेतना सांस्कृतिक समिति संरक्षक प्रमुख उद्योगपति योगेश कुमार जिंदल, तनिष्क चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल समिति अध्यक्ष अपूर्व मेहरोत्र डा- नरेश मेहरोत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, विमल गुड़िया डा- केके अग्रवाल डा- एसपी गुप्ता, डा- इला मेहरोत्र, अनुपम शर्मा, प्रमोद तोमर, चक्रेश जैन, अनुज सेठ, अपूर्व जिंदल, महेंद्र लोहिया, अशोक सक्सेना, मुशर्रफ हुसैन, सरित चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, पंकज पंत, विजेन्द्र चौधरी, चेतन अरोरा, शोभित गुड़िया, कौशलेश गुप्ता, निशित गुड़िया, अरुण वर्मा, सुरेश शर्मा जंगी, विनोद मेहरोत्र, संजय कचौड़ियां, पंकज टंडन, इकबाल अदीब, अरविंद शर्मा, सूर्य प्रताप चौहान, योगराज सिंह, दीपक गुप्ता, डॉ- मनीष अग्रवाल, मनोज कौशिक, अश्विनी शर्मा, विनीत गुड़िया, वीरेंद्र मिश्रा, सुधा जिंदल, इंदुमान, बीना मेहरोत्र, डा- कीर्ति पंत, डा- अर्चना अग्रवाल, नीलम घई, लता शर्मा, सीमा चौहान, अलका पाल, नमिता पंत, शालिनी कचौड़ियां, कल्पना ऽन्ना, दिव्या चतुर्वेदी, कुमकुम राजपूत, दीपिका अग्रवाल, पूजा सिंह, पूजा गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment