कायस्थ सभा ने अभिताभ सक्सेना को निर्विरोध संस्थाध्यक्ष चुना

काशीपुर। वर्ष 1964 में स्थापित कायस्थ समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री कायस्थ सभा काशीपुर के त्रै-वार्षिक चुनाव के लिए आम सभा का आयोजन कायस्थ सभा भवन में किया गया जिसमें संस्था की प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक सक्सेना द्वारा अपने सहयोगी सहायक चुनाव अधिकारी सुशील सक्सेना एवं मुकेश सक्सेना एडवोकेट के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।संस्था के संविधान की प्रक्रिया के अनुसार सर्वसम्मति से हुए निर्णय पर निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ की गई जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष गौरव सक्सेना द्वारा अध्यक्ष पद पर अभिताभ सक्सेना एडवोकेट का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका अनुमोदन उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया तथा अध्यक्ष पद हेतु अन्य कोई नाम नहीं आने पर अभिताभ सक्सेना को निर्विरोध संस्थाध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में राजेश कुमार सक्सेना को सचिव, अमित सक्सेना एवं प्रदीप सक्सेना को उपाध्यक्ष, किशन अवतार सक्सेना को कोषाध्यक्ष, अरविंद सक्सेना एडवोकेट एवं कुलदीप श्रीवास्तव को उपसचिव, ज्ञानेंद्र सक्सेना को आय व्यय निरीक्षक एवं अपूर्व चित्रंश एडवोकेट को विधि अधिकारी तथा अमोल श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, अनिल सक्सेना, आशीष भटनागर एवं राजेश सक्सेना को कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुना गया। श्री कायस्थ सभा काशीपुर के अब तक के इतिहास में सबसे कम उम्र के निर्विरोध संस्थाध्यक्ष चुने जाने के बाद अभिताभ ने मौके पर उपस्थित सभी सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ संस्था के सदस्यों द्वारा ये जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उस विश्वास को बनाए रऽने के लिए मैं पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा।कार्यकारिणी गठन उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष गौरव सक्सेना द्वारा इस मौके पर अवगत कराया गया कि फिलहाल सभी पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गई है ताकि संस्था के वर्तमान में जारी कार्यों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े परन्तु शीघ्र ही इस हेतु एक भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन श्री कायस्थ सभा काशीपुर द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर संस्था संरक्षक डॉ सतांशु माथुर ने कहा कि आज काशीपुर के कायस्थ समाज ने एक युवा को अपने समाज की कमान सौंप कर यह दिऽा दिया कि क्यों पूरा समाज कायस्थ समाज की बुद्धिमता का लोहा मानता है। योग्यता का पैमाना उम्र नहीं हो सकती, जो जिम्मेदारी समाज द्वारा अभिताभ को दी गई है उस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए आवश्यक है कठिन परिश्रम हेतु सदैव तत्परता, निष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता एवं ईमानदार छवि और अभिताभ में ये सभी विद्यमान हैं इसका प्रमाण अभिताभ द्वारा पिछले तीन वर्षों में संस्था सचिव के रूप में किए गए कार्य हैं। यहां बता दे कि वर्ष 1964 में स्थापित संस्था के इतिहास में यह पहली बार है कि जब सर्वसमाज द्वारा एकमत होकर एक 30 वर्षीय युवा को संस्था की कमान सौंपी गई है। कायस्थ समाज के इस निर्णय की सर्वसमाज में भूरी भूरी प्रशंसा है कि उम्र के बंधन से ऊपर उठकर प्रतिभा को मौका दिया जाना अपने आप में एक आदर्श स्थापित करने जैसा है।इस मौके पर आनंद सक्सेना, आनंद कुलश्रेष्ठ, शैलेश सक्सेना, नरेंद्र कुमार सक्सेना, चित्रपाल सक्सेना, अतुल सक्सेना, गीता सक्सेना, सुनीता चक्रपाणि, सुनीता सक्सेना, मधु कुलश्रेष्ठ, नीरज सक्सेना, तरुणा सक्सेना, प्राची सक्सेना, राम अवतार सक्सेना, संतोष सक्सेना, नमन सक्सेना, चित्रंश सक्सेना, रूपाली सक्सेना, विशेष कुमार सक्सेना सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment