उत्तर भारत की प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मां मनसा देवी की शोभायात्रा नगर क्षेत्र में धूमधाम से निकाली

काशीपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर पांच दशक से निकाली जा रही उत्तर भारत की प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मां मनसा देवी जी की शोभायात्रा 53वें वार्षिकोत्सव के रूप में नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से अत्यंत धूमधाम से निकाली गई। इससे पूर्व प्रतिवर्ष की भांति मंदिर में हवन पूजन इत्यादि विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पं- राघवेन्द्र नागर द्वारा संपन्न कराये गए। आज चार बजे आरंभ शोभा यात्रा में सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शोभा यात्रा से पूर्व हुई मुख्य पूजा में श्रीमती रीता सेठ-श्री संजीव सेठ एवं श्रीमती रेनु कौशिक-श्री शीतल कौशिक ने प्रतिभाग किया। तदुपरांत श्री गणेश पूजन आरंभ हुआ जिसमें श्रीमती मनीषा अरोरा-राकेश अरोरा एवं दीप्ति अग्रवाल -सौरभ अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना की। श्री गणेश पूजन के पश्चात मूर्ति पूजन ममता मेहरोत्रा-राम मेहरोत्र (पीसीयू चेयरमैन) एवं सुरभि चौहान-ठाकुर अजय प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। आज सायं 4 बजे माता का डोला पूजन बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर दीपक बाली द्वारा किये जाने के उपरांत विशाल एवं भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न शहरों के कलाकारों द्वारा स्वचलित व हस्तनिर्मित झांकियां, नृत्य झांकियां व अखाड़ा आदि श्रृद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इसके अलावा स्थानीय व बाहर से आ रहे बैंड-बाजे भी शोभायात्रा को खास बनाया।मां मनसा देवी मंदिर/शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह नजर आ रहा था। मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही मां मनसा देवी यूथ क्लब एवं माता के सेवकगण ने इस भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में सहभागिता निभाई।यहां बता दे की मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से निकलने वाली शोभायात्रा गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, नगर निगम रोड व एमपी चौक से होते हुए चीमा चौराहा की ओर पहुंची। चीमा चौराहा पहुंचने पर मां मनसा देवी का डोला मां चामुंडा देवी मंदिर पहुंचा, जबकि शोभायात्रा में शामिल झांकियां कटोराताल रोड से माता मंदिर रोड और रतन रोड से मुल्तानी मोड़ होते हुए मंदिर की ओर गई। इधर, मां चामुंडा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात माता का डोला पुनः शोभायात्रा में शामिल होकर मौहल्ला लाहौरियान स्थित मंदिर में पहुंचा, जहां आरती के उपरांत शोभायात्रा का विधिवत समापन किया गया। शोभायात्रा का शहर वासियों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया। शोभायात्रा को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस व प्रशासन मुस्तैद नजर आया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment