काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली काशीपुर पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटों की तामील करते हुए अलग-अलग मामलों में न्यायालय में उपस्थित न होने वाले 05 वारंटियों को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीमों ने 2 अक्टूबर को की गई इस कार्रवाई में वारंटी संदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी रामपुर (उम्र 27 वर्ष), मोनू कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी (उम्र 28 वर्ष), अतेंद्र सिंह पुत्र मुरली सिंह निवासी कुंडेश्वरी (उम्र 59 वर्ष), हरविंदर सिंह उर्फ हैरी पुत्र परमजीत सिंह निवासी राम्पुरा (उम्र 26 वर्ष) और राम सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी लक्ष्मीपुर को गिरफ्तार किया। इस अभियान में उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक कंचन कुमार पडलिया, कांस्टेबल जगदीश पपनै, हेमंत कुमार, सुनील कुमार, दर्शन सिंह व किशोर फर्त्याल शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से फरार चल रहे वारंटियों में हड़कंप मच गया है।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
