काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में उपस्थित न होने वाले सात वारंटियों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 15 छिद्धी हलवाई के पास निवासी साजिद हुसैन पुत्र जमीर हुसैन, पशु विहार कॉलोनी पक्काकोट निवासी विनीत शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा, मजरा रोड लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी शकील अहमद पुत्र अमानत हुसैन, अलीगंज बस अड्डा टांडा निवासी मुकुल अस्थाना पुत्र रमाकान्त अस्थाना, मानपुर रोड कचनाल गाजी निवासी जितेंद्र सिंह यादव पुत्र प्रेम पाल सिंह, डिफेंस कॉलोनी श्यामपुरम् निवासी प्रेम सिंह पादरी पुत्र छोटेलाल व मौहल्ला लाहोरियान निवासी मोहित शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किये गये थे। जिन्हें गिरफ्रतार कर लिया गया। इससे पूर्व भी पुलिस ने बीते रोज पांच वारंटी संदीप सिंह निवासी रम्पुरा मोनू कुमार निवासी ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी अतेंद्र सिंह निवासी कुंडेश्वरी हरविंदर सिंह उर्फ हैरी निवासी रंपुरा व राम सिंह निवासी लक्ष्मीपुर को गिरफ्रतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
