काशीपुर। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता व प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे स्वर्गीय चौधरी समरपाल सिंह की फोटो कांग्रेसियों द्वारा यहां द्रोणासागर स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन से हटाये जाने से जाट समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया। स्व. चौधरी समरपाल सिंह जी की पुत्री भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने इस प्रकरण की घोर निन्दा करते हुए इसे कुछ कांग्रेसियों की ओछी मानसिकता बताया। मुक्ता सिंह ने कहा कि उनके पिता चौधरी समरपाल सिंह ने कांग्रेस पार्टी के लिए अपना सारा जीवन समर्पित किया। जिन लोगों ने उनकी फोटो हटाई उन्हीं लोगों ने उनकी मृत्यु के बाद उनकी पार्थिव देह पर कांग्रेस का झंडा चढ़ाया था। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व सहकारिता मंत्री रहे। इफको के वाइस चेयरमैन रहे। यहां केन सोसाइटी में दो बार अध्यक्ष रहे। काशीपुर में मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष रहे। डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे, उनकी फोटो हटाया जाना घोर निंदनीय है। जबकि कुछ कांग्रेसियों का कहना हैं कि नव चेतना भवन में साफ सफाई का कार्य चल रहा था और जिस स्थान पर स्वर्गीय समरपाल सिंह जी की फोटो लगी थी उस स्थान की कील टूट गई थी जिस वजह से कुछ समय के लिए फोटो हटाई गई थी, अब पुनः स्वर्गीय चौधरी समरपाल जी की फोटो उसी स्थान पर लगा दी गई है, कांग्रेसियों का कहना है कि स्वर्गीय चौधरी समरपाल सिंह जी हमारे प्रेरणा स्रोत रहे हैं और स्वर्गीय चौधरी समरपाल सिंह जी उनके मार्गदर्शक रहे हैं उनकी फोटो पुनः इस स्थान पर लगाई गई है। इस घटना से जाट समाज में भी भारी रोष है।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
