गायत्री शक्ति पीठ की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ कलश यात्रा से प्रांरभ

काशीपुर। रामपुरम् स्थित गायत्री शक्ति पीठ की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ कलश यात्रा से प्रांरभ हुआ। कलश यात्रा मां बाल सुंदरी चेती मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुई। गायत्री मंत्र उच्चारण, भारत माता की जय, एक बनेंगे-नेक बनेंगे, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा, मानव मात्र एक समान, एक पिता की सब संतान, मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता, आप है’ जैसे प्रभारी जयघोष जनमानस को नई दिशा देने में सार्थक है, कलश यात्र में लगभग 500 महिलाओं ने श्रद्धा भाव से कलश सिर पर धारण किया। अधिकांश महिलाएं नंगे पैर कलश यात्र पर निकली। शांतिकुंज से आए वरिष्ठ वक्ता बालक राम ने विस्तार से देव पूजन यज्ञ तथा संस्कार की जानकारी दी। गायत्री परिवार के हरेंद्र सिंह ऽाती, व अरूण कुमार शर्मा ने अधिक से अधिक जनमानस को लाभान्वित होने का आग्रह किया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment