काशीपुर। दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने विजेता टीम कुंडेश्वरी फुटबाल क्लब को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल मुकाबला कुडेंश्वरी और काशीपुर स्टेडियम क्लब के बीच खेला गया। इस दौरान 4-3 स्कोर के साथ कुंडेश्वरी फुटबाल क्लब ने मैच जीत लिया। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र की यह पहल न सिर्फ खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रही है बल्कि युवाओं को मोबाइल और अन्य नकारात्मक आदतों से दूर रखने का सबसे सशक्त साधन बन रही है। वहीं भाजपा नेता डॉ- यूनुस चौधरी ने भी कार्यक्रम में सहभागगिता कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस पूरे आयोजन पर नजर रखे हुए हैं और देशभर में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। यही कारण है कि गांव और छोटे कस्बों से भी बच्चे निकलकर अब बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इस मौके पर वहां पर कार्यक्रम के संयोजक शक्ति प्रकाश अग्रवाल, सीमा चौहान, सरफराज चौधरी, महेश्वर सिंह नेगी, मोहम्मद नावेद, जसविंदर कौर, अजय, भरत तिवारी, बाबा सिंह, महिमा भंडारी, मनीषा आदि समेत तमाम खेलप्रेमी मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
