धान की वैरायटी 126, 131 की फसल को लिए जाने की मांग को लेकर किसानों ने मंडी समिति में धरना प्रदर्शन किया

काशीपुर। 126 और 131 धान की तुलाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले मंडी समिति में धरना दिया गया और साथ ही किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसी के साथ ही क्षेत्रीय किसानों ने एक स्वर में धान की वैरायटी 126, 131 की फसल को लिए जाने की मांग की। धरनास्थल पर किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय केंद्रों पर मिल मालिकों के आदेश पर धान की कटौती की जा रही है। इसके अलावा धान की वैरायटी 126, 131 को खरीद भी मिल मालिकों के कहने पर खरीद नहीं हो रही है। अगर धान की वैरायटी 126, 131 को खरीदना नहीं था, तो धान बुवाई के समय किसानों को क्यों नहीं बताया गया। किसानों की धरना स्थल पर मंडी समिति के अधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई। किसानों ने एमएमपी पर धान खरीदने की मांग की है। जो वैरायटी बैन है उसे अधिकारी लिख कर दे। इस दौरान दिनेश चंद्र डिप्टी आरएमओ व अन्य अधिकारियों ने किसानों को धरना स्थल पर पहुंचकर समझाया और कहां की वैरायटी 131 को खरीदा जाएगा 126 के लिए ऊपर वार्ता की जा रही है जैसे ही निर्णय आता है पूर्व की भांति उसे वैरायटी को भी खरीदा जाएगा। इस पर धरना दे रहे किसान शांत हुए। इस मौके पर जितेंद्र सिंह जीतू, मनप्रीत, प्रताप विर्क, गगन विर्क, सोनू बाजवा, गुरसेवक, अमृतपाल, हरदीप सिंह, सरवन सिंह आदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment