देहावसान के पश्चात भी हरिओम अग्रवाल जी की आंखें दुनिया में बिखेरेगी रोशनी

काशीपुर। वसुधैब कुटुम्बकम् काशीपुर के तत्वाधान में क्षेत्र में 26वां नेत्रदान संपन्न हुआ। मध्य रात्रि हरिओम अग्रवाल जी के देहावसान के पश्चात उनके सुपुत्र नीरज अग्रवाल ने नेत्रदान की सहमति प्रदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। हरिओम अग्रवाल के नेत्रदान से दो नेत्रहीनों के नेत्र प्रकाशित होंगे और उनके प्रिय जन उनकी स्मृति को अमरत्व प्रदान करेंगे। वसुधैव कुटुम्बकम काशीपुर के दायित्व धारियों की देखरेख में रुद्रपुर से आई टीम ने कागजी औपचारिकता पूरी कर ब्राह्मलीन हरिओम अग्रवाल के शरीर से दान की गई आंख की ऊपरी परत (कॉर्निया) प्राप्त कीं। संस्था के अध्यक्ष विकास जैन ने नेत्रदानी अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया और परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना की। इस कार्य में संस्था के सदस्य अक्षत गोयल का विशेष सहयोग रहा। वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर के अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि वसुधैब कुटुम्बकम् क्षेत्र के लोगो में नेत्रदान हेतु जागृति लाने के लिए प्रयासरत है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment