काशीपुर। सामाजिक समरसता और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूर्या रोशनी लिमिटेड के तत्वावधान में एक पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न समाचार संस्थानों के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और संवादपूर्ण रहा, जहां कंपनी और पत्रकारों के बीच आपसी परिचय एवं विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और उद्योग क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। यह मिलन कार्यक्रम पारस्परिक सहयोग और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया।कार्यक्रम में सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर के प्लांट हेड श्री शुभम चमोली एवं एचआर हेड संजीव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और उद्योग जगत तथा समाज के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन हिमांशु द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी पत्रकारों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ऐसे संवाद कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।यह पत्रकार मिलन कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक परिचय तक सीमित रहा बल्कि उद्योग और मीडिया जगत के बीच आपसी विश्वास एवं सौहार्द मैं एक मील का पत्थर साबित होगा।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
