नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तालाश में लगे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने Officer Grade A (Assistant Manager) के 110 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। अधिसूचना के अनुसार, ये पद विभिन्न स्ट्रीम्स — जैसे सामान्य (General), कानूनी (Legal), सूचना प्रौद्योगिकी (IT), अनुसंधान (Research) आदि — में होंगे। चयन प्रक्रिया में संभवतः कई चरण होंगे — लिखित परीक्षा (Phase-1, Phase-2) और साक्षात्कार (Interview) शामिल हैं। पात्रता की मुख्य शर्तों में स्नातक या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को लगभग ₹1,84,000 प्रति माह तक का सकल वेतन मिल सकता है, जो पद, अनुभव और स्थान के अनुसार भिन्न हो सकता है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SEBI की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
