पुलिस पर गंभीर आरोप: तीन बार पूछताछ के बाद युवक ने खाया जहर, सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र से पुलिस की प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि राजपुरा चौकी पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया और मारपीट की, जिसके बाद परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिसन आइसीयू में भर्ती है।जानकारी के अनुसार, राजपुरा पड़ाव वार्ड-13 निवासी बबली ने आरोप लगाया है कि उसका दामाद बबलू को पुलिस ने 6 अक्टूबर को चोरी के शक में चौकी बुलाया था। वहां पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई की गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका — 8 अक्टूबर को उसे फिर से चौकी बुलाया गया, जहां एक बार फिर पुलिस ने कथित रूप से उस पर हाथ उठाया।परिजनों का कहना है कि तीसरी बार, यानी 10 अक्टूबर को भी पुलिस ने बबलू को चौकी आने के लिए कहा, जिसके बाद वह मानसिक रूप से टूट गया और जहर खा लिया। बबलू को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां उसे मेडिसन आइसीयू में भर्ती कराया गया है। स्वजनों के अनुसार, अब उसकी हालत में सुधार है।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यदि जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही या मारपीट की पुष्टि होती है, तो कड़ी departmental कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यह जनता के भरोसे पर गहरी चोट होगी। फिलहाल पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सत्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment