काशीपुर। रामलीला परिसर में कुमायूं वैश्य महासभा महिला शाखा के तत्वावधान में दीपावली अवसर पर आयोजित चैरिटी मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने दीप प्रज्वलित तथा फीता काटते हुए किया। साथ ही आयोजित चौरिटी मेले में साड़ियों सूटो, सौन्दर्य, ज्वैलरी दीपावली सजावटी वस्तुओं की दुकानों समेत खाने पीने के दर्जनों की संख्या में लगे स्टाल आकषर्ण का केंद्र बने। वहीं मुख्य अतिथि महापौर श्री बाली ने स्टालों पर भ्रमण कर चौरिटी के लिए लगाए गए मेले की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए महिला शाखा अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल समेत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महासभा अध्यक्षा श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि यह चैरिटी मेला कन्याओं के विवाह तथा अन्य सामाजिक कार्यों के सहायतार्थ लगाया गया है। हमारी पूरी महिला कार्यकारिणी उक्त कार्यक्रम आयोजित करने में महीनों से तैयारी करती है। जो बधाई की पात्र हैं। उन्होंने मेले में पधारे महापौर श्री बाली समेत अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुमायूं वैश्य महासभा महिला महामंत्री अनीता बंसल, कोषाध्यक्ष कविता गोयल, विमल अग्रवाल, सुधा जिंदल, सविता अग्रवाल, रेखा जिंदल, ऊषा संगल, आदर्श अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कुमायूं गढ़वाल चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष उद्यमी पवन अग्रवाल, कुमायूं वैश्य महासभा संरक्षक एसपी गुप्ता, एसके अग्रवाल, सुशील बंसल, डा- एके गोयल, जेपी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डा- बीएम गोयल, कपिल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, मंजू अग्रवाल समेत वैश्य समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
