रुष्ट हुए कार्यकर्ताओं की कांग्रेस पार्टी में घर वापसी

काशीपुर। निकाय चुनाव के दौरान किन्हीं कारणों के चलते रुष्ट हुए कार्यकर्ताओं की आज कांग्रेस पार्टी में घर वापसी कराई गई। इस दौरान संकेत दिये गये कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए ससम्मान खुले हुए हैं। बीती सायं कांग्रेस नवचेतना भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में निकाय चुनाव के दौरान रुष्ट होकर जाने वाले कार्यकर्ताओं, पूर्व प्रदेश महासचिव एनएसयूआई तौकीर अंसारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक जफर मुन्ना, इदरीस अंसारी और पूर्व युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष वसीम अकरम की सम्मान सहित घर वापसी कराई गई। अपने संबोधन में मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ता किसी बात को लेकर रुष्ट हुए, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इन कार्यकर्ताओं को पुनः पार्टी में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अन्य कार्यकर्ताओं को भी पार्टी में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिये कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए ससम्मान खुले हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अनुपम शर्मा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, डा- दीपिका गुड़िया आत्रेय, अलका पाल, पूजा सिंह, अजीता शर्मा, जितेन्द्र सरस्वती, पार्षद अब्दुल कादिर, सरफराज सैफी, राशिद फारुकी, नौशाद सोनू आरिफ सैफी, मंसूर अली मंसूरी, अजहर कस्सार, तरुण लोहनी, गौरव चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment