जनता के सहयोग से ही पूरे देश को साफ करने में सफल हो सकते हैं – दीपक बाली

काशीपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल द्वारा काशीपुर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान में महापौर दीपक बाली ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने आसपास के तीन घरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे, तो भारत सरकार का यह अभियान सफल हो सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख काशीपुर चंद्रप्रभा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार बॉबी, आयुषि नागर और समर स्टडी हॉल ग्रुप ऑफ स्कूल काशीपुर की अध्यक्ष मुक्ता सिंह उपस्थित रहीं। विषय विशेषज्ञ आयुषि नागर ने कहा कि अपने क्षेत्र, अपने देश को कैसे साफ़ करना है इसको लेकर पर्याप्त ज्ञान दे दिया गया है. अब ज़रूरत करने की है. ब्लॉक प्रमुख चन्द्रप्रभा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से जनता जागरूक होगी.सीबीसी की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर विभाग 17 सितंबर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें स्वच्छता श्रमदान, जन सहभागिता, प्रतियोगिताएं शामिल हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बेस्ट ऑफ़ वेस्ट’ रहा, जिसमें स्कूली बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से सुंदर सजावटी सामान बनाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पेड़ लगाया गया।बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पुरानी चीजों से डेकोरेशन आइटम बनाए।स्वस्थ स्वच्छ बच्चा प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सफाई कर्मी मीरा देवी और प्रदीप कुमार को केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हेरिटेज स्कूल के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रिंसिपल अर्पण शर्मा, भूपेंद्र जड़ौत, दीवान सिंह, ज़िया उल हसन, आशीष स्टीफेंस, सुमन ध्यानी सहित छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment