खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को खटीमा स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में मंदिर में बड़ी घंटी चढ़ाई।मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत श्रद्धालुओं ने अत्यंत गर्मजोशी के साथ किया। मंदिर परिसर में उपस्थित महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ सीएम का अभिनंदन किया। पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया।पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि “उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। हमारा राज्य देवभूमि है। यहां के हर मंदिर और हर धाम में लोक आस्था बसती है। इन पवित्र स्थलों के संरक्षण और विकास के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता अटूट है।”इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने झनकइयां के वन शक्ति मंदिर में रुककर दर्शन किए और स्थानीय जनता के साथ आस्था और समर्पण साझा किया।सीएम के इस आध्यात्मिक भ्रमण ने न केवल श्रद्धालुओं को प्रेरित किया, बल्कि राज्य में धार्मिक स्थलों के महत्व और संरक्षण के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को भी उजागर किया।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
