काशीपुर। सीजेआई पर भरी अदालत में जूता फैंकने, आईपीएस आधिकारी द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने व दलित युवक की पीट पीटकर हत्या करने समेत दलित समाज पर हो जुल्मों के विरुद्ध आज दलित समाज के दर्जनो लोगों ने एसडीएम पेशकार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।आज एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के पेशकार सूरज पाल को दिये ज्ञापन में दलित समाज के दर्जनों लोगों ने कहा कि भरी अदालत में सीजेआई पर जूता फैंकने वाले वकील राकेश किशोर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। कहा कि हरियाणा में वाई पूरन कुमार अनुसूचित जाति के आईपीएस अधिकारी का शोषण व उत्पीड़न करने वाले पर कार्यवाही, जिला रायबरेली में एससी युवक की पीट पीटकर हत्या करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। कहा कि मध्य प्रदेश के जिला दमोह के ग्राम सतरिया में अनुज पाण्डेय नामक ब्राह्मण को शराब तस्करी में थाने लाये जाने पर वीडियो बनाने पर पुरूषोत्तम कुशवाह को अनुज पाण्डेय ने पैर धुलवाकर वो पानी पिलाया गया के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा द्वारा बाबा साहब का अपमान किया गया। उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसके वकालत के पेशे पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखण्ड से संबंद्ध भारतीय मजदूर महासंघ उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने भी उक्त घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए अपना समर्थन दिया तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बन्नू ने कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो महासंघ इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन करने का बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में चन्द्राहास गौतम, अजय कुमार बन्नू, बाबू सिंह सुनील, अजय सौदा, पंकज गौतम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
