मांगों को लेकर जयहिंद अल्पसंख्यक सेवा संघ ने पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। जयहिंद अल्पसंख्यक सेवा संघ ने नगर पालिका महुआखेड़ागंज के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर औद्योगिक क्षेत्र महुआखेड़ागंज को उत्तराखड रोजवेज के माध्यम से राज्य की राजधानी देहरादून व देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने की मांग की है। ईई की गैरमौजूदगी में संघ ने उक्त ज्ञापन पालिका अध्यक्ष को सौंपा। सौंपे ज्ञापन में सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान एडवोकेट ने बताया कि नगर पालिका महुआखेड़ागंज एक घनी आवादी वाला औद्योगिक क्षेत्र है जहां सम्पूर्ण भारत के व्यापारियों, मजदूरो आदि का आवागमन होता है तथा उक्त क्षेत्र में उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिल्ली व देहरादून जाना होता है परंतु क्षेत्र से रोडवेज बस सेवा के न होने के कारण व्यापारियों, छात्रों व मजदूरों को देर रात आने जाने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से सीएम से टनकपुर से राज्य की राजधानी देहरादून जाने वाली रोडवेज की बस तथा रामनगर से चलकर दिल्ली जाने वाली प्रातः कालीन जाने वाली तथा सांयकालीन आने वाली रोडवेज बस का औद्योगिक क्षेत्र महुआखेड़ागंज से होकर चलाने की नियमानुसार संस्तुति प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जगतार सिंह वाजवा, अरूण गोला, नासिर हुसैन, वेदपाल सिंह, मो- ताहिर, मोहम्मद आजम, फईम अहमद, सलीम अंसारी, मुजफ्रफर अली, मोहम्मद ताजिम, मो- आलम, रिजवान, शानू, आसिम आदि शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment