काशीपुर। आज अपने तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने करीब ढाई बजे काशीपुर पहुंचकर बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल के बराबर में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय मैं पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर में भाजपा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय है । मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस तरीके के उत्तराखंड में और भी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को और ज्यादा सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहां की उत्तराखंड नए आयाम को छू रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लव जिहाद, थूक जिहाद, लैड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । उत्तराखंड सरकार ने 9000 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है, अवैध मदरसो को सील किया गया साथ ही उत्तराखण्ड मे मदरसा बोर्ड भी खत्म किया हे। उन्होंने यह भी कहा कि जिहादियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया को भी जेल भेजने का सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियो का पिटारा खोल दिया है, अब कोई भी बेरोजगार सड़कों पर खाली नहीं घूमेगा। उसको काम मिलेगा। हजारों लोगों से भरा खचाखच भरा मीटिंग हॉल में पुष्कर धामी जिंदाबाद धाकड़ धामी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर मंचासीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, लविश अरोरा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
