मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया काशीपुर भाजपा जिला कार्यालय का लोकार्पण, कहा—“प्रदेश में नकल माफिया और जिहादियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा”

काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हवन-पूजन कर फीता काटा और कार्यालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यालय पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतीक है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “काशीपुर भाजपा जिला कार्यालय का निर्माण हम सभी के लिए गौरव का विषय है। इस कार्यालय के बन जाने से पार्टी के कार्यक्रमों के संचालन में सुविधा होगी और संगठनात्मक कार्यों को और गति मिलेगी। इसी प्रकार राज्य के अन्य जिलों में भी भाजपा कार्यालयों का निर्माण कार्य जारी है, जो हमारी पार्टी की मज़बूती का प्रमाण है।”मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने नकल विरोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद, भू-कानून और कालनेमी कानून लागू करके ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।” उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “प्रदेश में कानून तोड़ने वालों, नकल माफियाओं, लव और थूक जिहादियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।”मुख्यमंत्री ने हाल ही में हरिद्वार जिले में सामने आए नकल प्रकरण का जिक्र करते हुए बताया कि “जिस परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला सामने आया था, वहां तत्काल कार्रवाई करते हुए नकल माफिया को जेल भेजा गया और पूरे प्रकरण की एसआईटी जांच कराई गई। रिपोर्ट मिलते ही परीक्षा को निरस्त किया गया, ताकि ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो।”युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब किसी भी युवा की मेहनत पर नकल माफिया डाका नहीं डाल सकता, क्योंकि उत्तराखंड में अब देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू है।” उन्होंने कहा कि पहले पेपर लीक और धांधली के कारण युवाओं का मनोबल टूटता था, लेकिन इस सख्त कानून के बाद प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आई है।मुख्यमंत्री ने बताया कि “आज प्रदेश के लगभग 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। इसके साथ ही हमारी सरकार ने बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है।”उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को भी सुरक्षित रखने का कार्य किया है। धामी ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ उत्तराखंड की अस्मिता, संस्कृति और पहचान को बनाए रखना है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रूहेला, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, जनपद प्रभारी पुष्कर काला, पूर्व मेयर उषा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर (डब्बू), मुकेश कुमार, शंकर कोरंगा, राम मेहरोत्रा, खिलेन्द्र चौधरी, भारत भूषण चुघ, सदस्य जिला पंचायत चरनजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों के लिए उत्साह व्यक्त किया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment