पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की कांग्रेसियों ने मनाई पुण्यतिथि

काशीपुर। उत्तराखड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं- नारायण दत्त तिवारी की जयंती/ पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। द्रोणासागर रोड स्थित एनडी तिवारी-एससी गुड़िया कांग्रेस भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय नेता रहे पंडित नारायण तिवारी की जयंती/ पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का विकास के लिए जो योगदान उत्तराऽंड और उत्तर प्रदेश में रहा, वह अतुलनीय है। वर्तमान समय में उनके विकास के बताएं मार्ग की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट मनोज जोशी, पीसीसी सदस्य अलका पाल, संजय चतुर्वेदी, एडवोकेट उमेश जोशी, प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती, मंसूर अली मंसूरी, प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय, राकेश भगत, सरित चतुर्वेदी, ब्रह्मापाल, घनानंद शर्मा, पार्षद मोहम्मद आरिफ सैफी, मोहम्मद सैफ, पंकज पंत, तरुण लोहनी, पूर्व पार्षद नजमी अंसारी, परमजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद शमी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment