देहरादून। सूबे के सूचना महानिदेशक एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार के कारण चर्चा में हैं। आमतौर पर एक सहृदय और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले तिवारी पर कुछ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणियाँ की जा रही हैं।सूत्रों के अनुसार, यह पूरा प्रकरण एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है, जिसका उद्देश्य न केवल तिवारी की व्यक्तिगत छवि धूमिल करना है, बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की साख को भी कमजोर करना है।जानकारों का कहना है कि बंशीधर तिवारी ने अपने कुशल मीडिया प्रबंधन, त्वरित निर्णय क्षमता और ईमानदार कार्यशैली से मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व को मज़बूती दी है। ऐसे में विरोधी तत्व जब सीधे सरकार पर हमला नहीं कर सके, तो उन्होंने मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अधिकारी को ही निशाने पर ले लिया।इस पूरे मामले में बंशीधर तिवारी ने एसएसपी देहरादून को शिकायत सौंपकर संबंधित लोगों की पहचान और कार्रवाई की मांग की है।प्रशासनिक व पत्रकारिता जगत के अनेक लोगों ने तिवारी के समर्थन में आगे आते हुए कहा है कि वे एक सुलभ, पारदर्शी और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि जांच के बाद कौन-कौन से चेहरे सामने आते हैं और क्या यह विवाद राज्य की राजनीति में नया मोड़ लाएगा या नहीं।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
