देहरादून। दून में वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी ने परिवहन विभाग को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया है। हाल ही में संभागीय स्तर पर आयोजित इस नीलामी में कुल 29 वीआईपी नंबरों को जनता के लिए खोला गया। इस बार सबसे आकर्षक नंबर 0007 के लिए सबसे अधिक बोली लगी, जो सात लाख रुपये पर बंद हुई। इसके अलावा 0005 नंबर दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पारंपरिक आकर्षक नंबर 0001 तीसरे स्थान पर रहा।नीलामी में अधिकतम बोली लगाने वालों को सोमवार तक लंबित राशि जमा करनी होगी। यदि भुगतान नहीं किया गया तो उनकी बोली रद्द कर दी जाएगी और नंबर अगले उच्च बोली लगाने वाले को आवंटित किया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की नीलामी से प्राप्त राशि का इस्तेमाल भविष्य में परिवहन अवसंरचना और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों में किया जाएगा।विशेषज्ञों का कहना है कि वीआईपी नंबरों की नीलामी न केवल वाहन मालिकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाती है, बल्कि विभाग को अतिरिक्त आय का स्थायी स्रोत भी प्रदान करती है। इस बार 0007 नंबर पर हुई भारी बोली ने यह दिखा दिया कि सामान्य धारणा के विपरीत, आकर्षक और यादगार नंबरों की मांग लगातार बनी हुई है और लोग इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने से नहीं हिचकिचाते।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
