देहरादून।उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ पर सख्ती से अमल कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि राज्य गठन के बाद से अब तक 339 भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सतर्कता विभाग की त्वरित कार्रवाई में रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल पिछले तीन वर्षों में 78 भ्रष्टाचारियों समेत 27 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।यह जानकारी उन्होंने सचिवालय में आयोजित “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर आधारित जनजागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दी।यह जनजागरूकता अभियान राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे रजत जयंती सप्ताह (3 से 9 नवंबर) तक जारी रहेगा।कार्यक्रम का उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनविश्वास को सुदृढ़ करना है।—टोल फ्री नंबर 1064 से जनता की निगरानी में प्रशासनसीएम धामी ने बताया कि राज्य में भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1064 संचालित किया जा रहा है।पिछले तीन वर्षों में इस नंबर पर करीब 10,000 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 62 ट्रैप कार्रवाई और 4 खुली जांच के माध्यम से भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ा गया है।मुख्यमंत्री ने कहा,> “राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भ्रष्टाचार करेगा, वह सलाखों के पीछे होगा।”—चम्पावत में दो फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारमुख्यमंत्री की सख्त नीति के बीच चम्पावत जिले से हाल ही में सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने मोस्टा चेक पोस्ट पर तैनात दो फॉरेस्ट गार्ड — दीपक जोशी और भुवन भट्ट — को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अपनी गोशाला निर्माण के लिए टूटी लकड़ी की आवश्यकता थी, जिसके बदले में आरोपियों ने 40,000 रुपये की अवैध मांग की थी।इस पर शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई और टीम ने मौके पर छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया।—जनता से की अपील: शिकायत करें, नाम रहेगा गोपनीयविजिलेंस विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी सरकारी कार्य के बदले में रिश्वत मांगता है तो निर्भीक होकर टोल फ्री नंबर 1064 पर संपर्क करें।शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।—मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के संकल्प को धरातल पर उतारा जा रहा है और उत्तराखंड इस दिशा में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।कार्यक्रम में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव एल. फैनई, निदेशक सतर्कता वी. मुरुगेशन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
