पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा शुरू, पंतनगर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत — नैनीताल प्रवास के लिए प्रशासन ने कसी कमर

पंतनगर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार दोपहर साढ़े एक बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका आगमन नैनीताल दौरे के मद्देनज़र हुआ। उनके स्वागत के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रतिनिधि पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनज़र एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एयरपोर्ट पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद वे पंतनगर विश्वविद्यालय के तराई भवन (कुलपति आवास) के लिए रवाना हो गए। यहां वे कुछ समय विश्राम और लंच के पश्चात सड़क मार्ग से नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात नियंत्रण तक विस्तृत योजना तैयार की है। एयरपोर्ट से लेकर नैनीताल मार्ग तक पुलिस ने एस्कॉर्ट टीम और पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए हैं ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो। रामनाथ कोविंद का यह दौरा उत्तराखंड के लिए खास मायने रखता है, क्योंकि उनके नैनीताल प्रवास के दौरान कई बौद्धिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। यह यात्रा राज्य के शैक्षणिक और सांस्कृतिक संवाद को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment