काशीपुर। काशीपुर में विधानसभा एवं निकाय चुनावों में लगातार पराजय का मुंह देखती आ रही कांग्रेस पार्टी को जिलाध्यक्ष पद पर बेहद सोच-विचार कर निर्णय लेने की आवश्यकता है। इससे पूर्व यह मंथन किया जाना भी आवश्यक है कि काशीपुर अध्यक्ष के बड़बोलेपन से इस बार के निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को किस कदर नुकसान पहुंचा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा जिलाध्यक्ष हेतु पिछले दिनों रायशुमारी के उपरांत कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए गये। इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में यह चर्चा जोर पकड़ गई कि इस पद के लिए कौन सा चेहरा सबसे उपयुक्त रहेगा। सहमति कर्मठ कांग्रेसी मनोज अग्रवाल के नाम पर बनी, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी एक महिला को इस पद पर आसीन कराने में जुटे हैं। दिलचस्प ये है कि उक्त महिला काशीपुर से ज्यादा अन्य प्रदेशों में सक्रिय भूमिका निभाती बताई जाती हैं। वहीं, वर्तमान अध्यक्ष भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए गोटियां फिट करने में पीछे नहीं हैं। वैसे इस सीट पर मजबूत दावा मनोज अग्रवाल का माना जा रहा है। कारण, ये कि मनोज अग्रवाल वैश्य समाज से हैं, और काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज के लगभग 18 हजार वोट हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में यह संख्या और बढ़ जाएगी। वैश्य समाज के साथ ही भारी तादाद में कांग्रेस जन उनका समर्थन करते बताये जा रहे हैं। उनके परदादा स्व- प्यारे लाल पोद्धार नगर कांग्रेस कमेटी, काशीपुर के संस्थापक अध्यक्ष रहे। दादा स्व- लक्ष्मनदास अग्रवाल श्री रामलीला कमेटी, काशीपुर के अध्यक्ष रहे। पिता शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी व पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया व केसी सिंह बाबा आदि कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा चुके हैं। इसी तरह मनोज का भी पार्टी में सराहनीय योगदान रहा है। वे महानगर कांग्रेस कमेटी, काशीपुर के कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री, वार्ड अध्यक्ष पद को सुशोभित करने के साथ ही युवा कांग्रेस कमेटी, काशीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष, जिला युवक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, कुमायूं मण्डल के मंत्री रहने के साथ ही श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के अध्यक्ष व महामंत्री, उत्तरांचल अग्रवाल प्रदेश महासभा उत्तराखण्ड के प्रदेश मंत्री, उदयराज हिन्दू इण्टर कॉलेज, काशीपुर के कार्यकारिणी सदस्य, नगर निगम, काशीपुर के नामित पार्षद, गीता भवन हाईस्कूल शिक्षा समिति, काशीपुर के उप मंत्री, कपड़ा व्यापार संगठन, काशीपुर के महामंत्री, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं और वर्तमान में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के निदेशक, नवचेतना सांस्कृतिक मंच, काशीपुर के कोषाध्यक्ष, वीएसवी इण्टर कालेज, जसपुर एवं श्री रामलीला कमेटी, काशीपुर के आजीवन सदस्य तथा कुमायूँ वैश्य सभा काशीपुर के सदस्य पद संभाले हुए हैं। उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने से बड़ी संख्या में हिन्दुओं का रुझान काशीपुर व आसपास क्षेत्र में कांग्रेस की ओर तो बढ़ेगा ही, मुस्लिम व दलित वोट भी मनोज अग्रवाल की व्यवहार कुशलता के चलते कांग्रेस से नहीं छिटकेगा और आगामी विधानसभा एवं निकाय चुनाव में कांग्रेस अप्रत्याशित जीत हासिल करेगी। काशीपुर। भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी का भाजपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान कोश्यारी ने कहा कि काशीपुर में सभी पार्टी पदाधिकारियों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया। सभी का आभारी हूं। आने वाला समय चुनाव का है। ऐसे में युवाओं से संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास रहेगा। साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के दिशा-निर्देशों पर काम किया जाएगा। जैसा कि युवा मोर्चा को पार्टी का दिल कहा जाता है। उसे और मजबूत बनाने की हमारी कोशिश रहेगी। जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने भी युवाओं को उनकी ताकत के बारे में बताया। यहां पर प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक, मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहान, मनप्रीत लाडी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी आदि मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
