देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण कर इस पर्वतीय प्रदेश को नई पहचान दी थी, और आज यह सौभाग्य भी भाजपा को मिला है कि वह राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष को मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक धरोहरों को सजा-संवार कर एक स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री मंगलवार को राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाले रजत जयंती समारोह में देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन व्यक्तित्वों — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी — की उपस्थिति प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक और गौरवपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और भविष्य निर्माण का अवसर है। रजत जयंती कार्यक्रमों के दौरान राज्य की अब तक की उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी 25 वर्षों के विकास रोडमैप पर विस्तृत विमर्श किया जाएगा, ताकि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में ठोस पहल हो सके।मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि रजत जयंती के सभी कार्यक्रमों को जनभागीदारी का उत्सव बनाया जाए। इसमें हर वर्ग, समाज, क्षेत्र, संस्कृति और आयाम को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए, ताकि उत्तराखंड की असली आत्मा — “लोक संस्कृति और लोक सहभागिता” — इस आयोजन के केंद्र में बनी रहे। उन्होंने कहा कि अटल जी की भावना और मोदी जी के विज़न को साकार करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पण और जिम्मेदारी के साथ योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न जिलों में हो रही तैयारियों की समीक्षा भी की और कहा कि यह अवसर उत्तराखंड के गौरवशाली सफर को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
