सरदार पटेल जयंती पर कोतवाली काशीपुर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, मेडिकल कैंप भी लगा

राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत लिटिल स्कॉलर स्कूल से हुई और समापन समर स्टडी स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम तिराहे के पास प्राइम हॉस्पिटल की ओर से एक निःशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें प्रतिभागियों और आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर, एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment