‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास — 29वें दिन भी जारी कमाई का तूफ़ान, ₹600 करोड़ के पार पहुंची ऋषभ शेट्टी की फिल्म

साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस माइथोलॉजिकल ड्रामा ने रिलीज़ के 29वें दिन भी अपनी रफ्तार बनाए रखते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹601.55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म की कुल कमाई ₹824.75 करोड़ तक पहुंच गई है, जो किसी भी क्षेत्रीय फिल्म के लिए एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद भी दर्शकों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ। सिनेमाघरों में लगातार हाउसफुल शो और टिकटों की एडवांस बुकिंग से साफ है कि दर्शकों में ‘कांतारा’ का क्रेज अभी भी बरकरार है।फिल्म की कहानी ग्रामीण भारत की लोककथाओं, देवता विश्वास और भूमि पूजा की परंपराओं पर आधारित है, जिसने दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम किया। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में न सिर्फ निर्देशन बल्कि अभिनय में भी गहरी छाप छोड़ी है। आलोचकों का मानना है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ भारतीय लोक-सिनेमा की आत्मा को बड़े पर्दे पर लाने वाला एक असाधारण प्रयोग है। हिंदी वर्जन ने अब तक ₹211.5 करोड़, जबकि कन्नड़ वर्जन ने ₹193.62 करोड़, तेलुगु ने ₹89.68 करोड़, तमिल ने ₹61.93 करोड़ और मलयालम वर्जन ने ₹44.95 करोड़ का बिज़नेस किया है।फिल्म ने कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स जैसे आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को कड़ी टक्कर दी है। रिलीज़ के लगभग एक महीने बाद भी यह फिल्म न केवल थिएटरों में स्थिर है, बल्कि हर दिन दर्शकों को आकर्षित कर रही है। व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ जल्द ही ₹850 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, लोकसंगीत, बैकग्राउंड स्कोर और कल्चर से जुड़ी बारीकियों की जमकर सराहना की है।यह फिल्म केवल एक मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और लोककथाओं की आत्मा को आधुनिक सिनेमा में जीवंत करने का प्रयास है। ऋषभ शेट्टी की इस सफलता ने न केवल साउथ सिनेमा की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयाँ दी हैं, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि सशक्त कहानी और लोक-संवेदना के दम पर किसी भी फिल्म को ग्लोबल लेवल पर सुपरहिट बनाया जा सकता है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment