काशीपुर। नगर क्षेत्र के जाने-माने समर स्टडी हाल विद्यालय प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में काशीपुर पुलिस स्टेशन द्वारा ‘एक दौड़ देश के नाम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की अध्यक्षता श्रीमती मुक्ता सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प और नेतृत्व से देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया।उनकी जयंती हमें एकता और राष्ट्र प्रेम का संदेश देती है।इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देश की एकता अखंडता और राष्ट्र भावना का संदेश देते हुए उत्साह पूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि विंग कमांडर परगट सिंह जी व रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर विजय चौधरी जी थे। यह दौड़ लिटिल स्कॉलर काशीपुर से शुरू हुई तथा समर स्टडी हॉल विद्यालय में इसका समापन हुआ। जिसमें बहुत सारे प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कपिल कुमार काशीपुर स्टेडियम, द्वितीय स्थान पर जय शर्मा काशीपुर स्टेडियम तथाअंश प्रजापति काशीपुर स्टेडियम तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मधु पवार प्रथम , मोनिका कुमारी द्वितीय, तथा कोमल चौहान तृतीय स्थान पर रही। आज की इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण वरिष्ठ नागरिक हरिकेश सिंह रहे। इतनी अधिक उम्र में उनके साहस व उत्साह को देखकर समर स्टडी हॉल विद्यालय की ओर से उन्हें नगद धनराशि प्रदान की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम एस .पी. काशीपुर श्री स्वप्न किशोर सिंह के दिशा निर्देशन में सफल रहा। ,सी.ओ दीपक सिंह , एस .एच ओ काशीपुर श्री हरेंद्र चौधरी , एस .एस.आई श्री अनिल जोशी , कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज श्री चंदन सिंह, प्रतापपुर चौकी इंचार्ज ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यक्षता श्रीमती मुक्ता सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपनाएं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रवि कुमार सिंह, डायरेक्टर अनुराग कुमार सिंह,सचिव शशांक सिंह, राहुल प़ैगिया डायरेक्टर हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल काशीपुर, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, राजेंद्र फरतियाल, नेहा पंत, निशा शर्मा, शुभांगी गुप्ता , सुमित बिस्ट, भूपेंद्र सिंह, गीता भारद्वाज, दीपेंद्र सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनीता तिवारी तथा पूनम अरोरा ने किया।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
