छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग ठप

बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया, जिससे मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार, गेवरा रोड से बिलासपुर की ओर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी मार्ग और हावड़ा रूट की कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है। यह दुर्घटना शाम करीब चार बजे गतौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान के पास हुई। बताया जा रहा है कि यह इलाका हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन का हिस्सा है और बेहद व्यस्त खंडों में से एक है। टक्कर के बाद रेल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है और राहत-बचाव कार्य जारी है। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment