अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। वसावा ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है ताकि उन्हें डराया-धमकाया जा सके और पार्टी बदलने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने दो टूक कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे और न ही किसी दबाव के आगे झुकेंगे। अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा—“मैं जंगल में खुलेआम घूमने वाला टाइगर हूं, सर्कस का टाइगर नहीं बनूंगा।” दरअसल, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो चैतर वसावा का ही क्षेत्र है। ऐसे में वसावा के इस बयान ने भाजपा की तैयारियों के बीच नया राजनीतिक मोड़ ला दिया है। गुजरात में जहां भाजपा आदिवासी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है, वहीं वसावा का यह तीखा रुख भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। यह बयान न केवल भाजपा पर सीधा प्रहार है बल्कि वसावा का यह संदेश भी स्पष्ट करता है कि वह अपनी राजनीतिक आज़ादी और विचारधारा से समझौता करने को तैयार नहीं हैं।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
