काशीपुर। काशीपुर के वरिष्ठ पत्रकार मोहल्ला खा निवासी अजीम खान पुत्र स्वर्गीय काले का आकस्मिक निधन हो गया। पत्रकार अजीम 48 वर्ष के थे। उनके निधन के दुखद समाचार से मीडिया जगत में शोक छा गया। पत्रकार अजीम खान चार भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे और पत्रकार अजीम खान की पुत्री का 15 दिसंबर को विवाह भी होना था। इस घटना से पूरे परिवार में मातमी कोहराम छा गया। दोपहर बाद नम आंखों से उनके जनाजे को सपुर्द खाक किया गया। मोहल्ला अल्ली खां निवासी अजीम ने अपने हंसमुख स्वभाव से पत्रकारिता जगत में अपना एक स्थान बनाया था। पिछले तीन दिनों से वह अपनी ससुराल मुंडापांडे गए हुए थे। बीते शनिवार रात अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी दुखद मृत्यु हो गई। उनके शव को काशीपुर लाया गया। जहां जौहर की नमाज के बाद उनके जनाजे को सुपर्द खाक किया गया। काशीपुर मीडिया सेंटर से जुड़े पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। स्व. अजीम के बड़े भाई रफी खान भी वरिष्ठ पत्रकार हैं। पत्रकार अजीम खान अपने पीछे चार पुत्री एक पुत्र और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
