काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज में राज्य स्थापना दिवस पर विद्यालय के पूर्व छात्र रहे राज्य आंदोलनकारियों को विद्यालय परिवार की ओर से बैज अलंकरण और शाल पहना कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत राज्य आंदोलनकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विकास भवन रुद्रपुर में कृषि विभाग में कार्यरत अपर सहायक अभियंता राज्य आंदोलनकारी नरपतसिंह सिंह राजपूत ने राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष की 25वीं वर्षगांठ पर संबोधित करते हुए कहा कि 1960 के दशक से उत्तराऽंड की मांग चली आ रही थी। 1994 में राज्य को नशामुक्त कराने, भ्रष्टाचार मुक्त कराने तथा रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से राजनीतिक विहीन, नेतृत्व विहीन छात्रें और नौजवानों द्वारा एक ऐसा उग्र आंदोलन था। जिसने शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी थी। बाद में सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने भी समर्थन देकर आंदोलन को और विकराल रुप दे दिया। उन्होंने आंदोलन के दौरान जेलों और पुलिस द्वारा दी गई यातनाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि आज राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण हो गये हैं परन्तु आंदोलनकारियों को वह सपना पूरा नहीं हो पाया है। राज्य में पलायन और रोजगार की समस्याएं चिंता जनक हैं। उन्होंने कहा कि पहले काशीपुर के उद्योगों तुलना कानपुर से की जाती थी। परंतु आज जो हालात हैं सभी जानते हैं। वहीं आंदोलन कारियों ने कहा जब तक मुजफ्रफरनगर कांड में उत्तराऽंड की महिलाओं को न्याय नहीं मिलता है तब तक राज्य गठन का सपना पूरा नहीं होगा।इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्र राज्य आंदोलनकारी आई टी आई काशीपुर में कार्यरत राजेन्द्र पाल, अटल राजकीय इंटर कालेज गैरोला में कार्यरत संजय आर्य, राजकीय इंटर कालेज दरौ में कार्यरत शोभित शर्मा को बैज अलंकरण और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने रजत जयंती पर राज्य आंदोलनकारियों द्वारा अलग राज्य गठन में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, वरिष्ठ प्रवक्ता रोशन लाल वर्मा, वरिष्ठ कवि सोमपाल प्रजापति, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, कौशलेश गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, दिनेश चंद्र गोस्वामी, जयदीप सिंह, रणधीर सिंह, कपिल भारद्वाज, राजेंद्र कुमार जैन, प्रमोद कुमार, मनीषा चौहान, नीलम सूंठा, रंजना चौहान समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अतिथि मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
