विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड’ हमारा लक्ष्य – सीएम धामी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए उनके आगमन पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह समस्त उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य का क्षण है कि राज्य की 25वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का सान्निध्य प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और “विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड” के मंत्र को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ त्रासदी, जोशीमठ भूधंसाव, सिलक्यारा टनल हादसा या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा उत्तराखंड की जनता के साथ खड़े होकर संवेदनशीलता और सहयोग का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन से राज्य न केवल कठिनाइयों से उबर रहा है, बल्कि एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विज़न से प्रेरित होकर उत्तराखंड 2047 तक देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल होने के लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment