यूपी में मदरसा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव: अब शिक्षा चयन आयोग करेगा भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब राज्य के मदरसों में शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Service Selection Commission) के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर एक प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा।🔹 मुख्य उद्देश्यमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले ही मदरसा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए थे। सरकार का उद्देश्य है कि मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जाए और नियुक्तियों की प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाया जाए।—🔹 प्रदेश में मदरसों की वर्तमान स्थितिउत्तर प्रदेश में इस समय कुल 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं।इनमें लगभग 12,35,400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।इन मदरसों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है:1. 9,979 मदरसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के हैं (कक्षा 1 से 8 तक)2. 3,350 मदरसे माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के हैं—🔹 नए नियमों के तहत क्या बदलेगा?पहले मदरसों में स्थानीय प्रबंधन समितियों या मदरसा बोर्ड की अनुशंसा से शिक्षक नियुक्त किए जाते थे।अब यह प्रक्रिया शिक्षा चयन आयोग के माध्यम से होगी, जिससे भर्ती में पारदर्शिता और योग्यता आधारित चयन सुनिश्चित किया जा सके।आयोग विज्ञापन जारी करेगा, पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगेगा और लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से चयन करेगा।चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति मदरसों में की जाएगी, ताकि राज्यभर में एक समान मानक बने।—🔹 सुधार का उद्देश्यसरकार चाहती है कि मदरसा शिक्षा भी मुख्यधारा की शिक्षा से जुड़ सके। इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं:मदरसों में NCERT आधारित पाठ्यक्रम लागू करने की दिशा में काम चल रहा है।छात्रों को डिजिटल शिक्षा, विज्ञान और आधुनिक विषयों से जोड़ने की योजना है।शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनकी शैक्षिक क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।—🔹 भविष्य की संभावनाएंइस कदम के बाद मदरसा शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित हो जाएगी।साथ ही मदरसा शिक्षा की साख और गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।यह निर्णय प्रदेश सरकार के उस संकल्प का हिस्सा है जिसके तहत वह “शिक्षा के सभी स्वरूपों को आधुनिक, पारदर्शी और समान अवसरों वाला बनाना” चाहती है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment