काशीपुर। तहसील काशीपुर के अंतर्गत ग्राम जुड़का में पिछले 30 वर्षो से चल रही चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण न होने से किसानों को हो रही कठिनाईयों को लेकर ग्राम धोनपुरी (जुड़का) निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमनदीप सिंह ने सीएम हेल्पलाईन पर बीती 14 जुलाई 2022 व 6 मई 2025 शिकायत करने के बाद भी निस्तारण न होने पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त प्रक्रिया को पूर्ण कराकर कृषि भूमि के चक किसानों को दिलाने की मांग की है जिससे चकबन्दी विभाग द्वारा किये जा रहे शोषण से गरीब किसानों को मुक्ति मिल सके। ज्ञापन में कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर भी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने व चकबंदी न्यायालय से अधिकारियों द्वारा तारीख पर तारीख देकर अनपढ़ गरीब किसानों को उलझा रखा है जिससे इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है। चकबन्दी विभाग में व्याप्त अनिमितताओं व उच्च अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर समाधान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अमनदीप सिंह ने अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उक्त प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की है।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
